13 अप्रैल को हिन्दू नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि का आरंभ हो चुका है, साथ ही साथ देश इस वक़्त कोरोंना महामारी के दौर से गुजर रहा है, और #Covid_19 से होने वाले मृत्य दर में भी तेजी से इजाफा हुआ है,पर 15 अप्रैल के बाद से #corona से थोड़ी राहत मिलती नजर आएगी, सूर्य का अपने स्वराशि मेष मे प्रवेश, वृहस्पति का कुम्भ राशि में प्रवेश तथा मंगल का कन्या राशि मे प्रवेश हुआ अप्रेल मे हुए ये तीन बड़े गोचर देश भर मे फैली महामारी से थोड़ा राहत देंगे साथ ही साथ मृत्यु दर मे भी कमी लाएंगे, लेकिन भारत की गोचर मे अंगारक योग अभी भी बना हुआ है जिसके कारण पूरे देश भर मे कानून व्यवस्था से जुड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है जैसे लॉकडाउन और कुछ राज्यों में आंशिक लाकडाउन का सामना करना पड़ सकता!!
PREDICTION POINT
