अंक ज्योतिष के दृष्टिकोण से अप्रेल का पूरा माह में अंकों का दोहराव है, मूलांक और भाग्य अंक अपने आपको दोहरा रहे है जैसे कि आज की तारीख को ही ले लो 25-4-2021 अगर मूलांक 25 को जोड़ेंगे तो 7 अंक की प्राप्ति होगी ठीक उसी प्रकार सभी अंकों को यानी 2+5+4+2+0+2+1 का कुल योग भी 7 प्राप्त होगा, यह दोहराव पूरा 2021 के पूरे अप्रेल माह में बना हुआ है, जहा यह दोहरीकरण #Corona को अप्रेल माह में अपने चरम पर ले गई वही मृत्युदर मे इजाफा करने वाला साबित हुआ, जहा हर अंक अपने दोगुनी शक्ति से खराब प्रभाव छोड़ रहा है, इस लिहाज से, आने वाला 27 अप्रेल मंगल से प्रभावित होगा जिस मे विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी, यह अंक #COVID से मृत्य दर मे तो इजाफा करेगा साथ ही साथ बड़े दुर्घटना का भी न्योता दे रहा तो आगामी शनि प्रभावित 26 व बृहस्पति प्रभावित 30 तारीख भी बड़ी अनहोनी और मृत्यु दर में अचानक इजाफा करने वाला होगा अतः इस दिन विशेष सावधानी की जरूरत है, पूरे देश मे व्याप्त इस विषम परिस्थितियों में नारायण कवच व मृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहे हैं!!
PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH
Choose a Best Astrologer in Raipur



