शुक्र देव मकर राशि को छोड़कर कुम्भ राशि और धनिष्ठा तृतीय चरण में गोचर करने जा रहे हैं, धनिष्ठा मंगल का नक्षत्र है दोनों की युति प्रेम प्रसंग को बढ़ाने वाली युति है अतः यह गोचर कुम्भ राशि, मकर राशि, तुला राशि और कन्या राशि हेतु लाभकारी है, प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी, शादी या रिश्ते के बात मे सफलता प्राप्त हो सकती है, पुराने प्रेमी से मुलाकात हो सकती है, आय मे वे वृद्धि हो सकती है.
परंतु यह गोचर राष्ट्रीय दृष्टि से ज्यादा लाभकारी नहीं है, भारत के अष्टम भाव में बन रहा यह गोचर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छी नहीं है, साथ ही सूर्य के साथ उसकी युति शुक्र के प्रभाव को और खराब करती है, यह गोचर, बीमारी बढ़ाने वाला, स्किन से संबंधित रोग देने वाला, गुप्त रोगों मे इजाफा करने वाला साबित होगा, #corona के मामले कुछ जगह बढ़ते दिखेंगे!
सोने – चांदी मे थोड़ी उछाल देखने को मिलेगी तो वही अनाज, तिलहन, के दामों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी, कुल मिलाकर महंगाई की मार झेलने को मिलेगी लोगों के खर्च बढ़ेंगे!
शुक्र गोचर की यह स्थिति अगले एक महीने तक रहेगी, शेयर बाजार में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा!!
PREDICTION POINT
Astrology & Research centre
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH





