2022 का पहला सूर्य ग्रहण

2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रेल को घटित होने जा रहा है, यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा और इसका प्रभाव भी भारत में कम पड़ेगा, सूतक काल 12 घंटे पूर्व  लागू होगा, ग्रहण काल का समय रात्रि बारह बजे से सुबह चार बजे तक होगा मतलब 1 मई तक ग्रहण का प्रभाव रहेगा, ग्रहण काल में कोई भी शुभ कार्य वर्जित रहेंगे, यह ग्रहण भरनी नक्षत्र और मेष राशि में घटित हो रहा अतः मेष राशि के जातकों को इस विशेष सावधानि की जरूरत होगी, भारत के कुंडली के हिसाब से देखे तो ग्रहण दशम भाव में होने जा रहा है, जो कि देश में राजनीतिक हलचल और कोलाहल को जन्म देगा, साथ ही साथ सोने चांदी के दाम में अचानक बढ़ोतरी और शेयर बाजार में हलचल देखने को मिलेगी, इस बार सूर्य ग्रहण इसलिए भी खास बनता है कि क्युकी शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक साथ पड रहे हैं!!

PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO