17th जुलाई को शुक्र देव कर्क राशि छोड़ कर सिंह राशि, मघा नक्षत्र मे प्रवेश किया, जिस पर सीधी द्रष्टि बृहस्पति देव की पड रही है, केतु स्वामी वाले नक्षत्र मे शुक्र देव का प्रवेश, काम भाव और प्रेम प्रसंग की तरफ रुचि बढ़ाने वाली होगी, साथ ही साथ जो जातक कला के क्षेत्रः से जुडे है वो कुछ विशेष करने की सोचेंगे!!
जिन जातकों के विवाह मे देरी हो रही है उन जातकों के लिए बात आगे बढ़ाने का अच्छा समय है, मंहगाई दर मे इजाफा जारी रहेगा, धातु के दर में भी इजाफा होगा, चर्म रोग व त्वचा रोग से पीड़ित जातक इस समय थोड़ा सावधान रहें!
PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH
