27 अप्रेल से गुरु – शुक्र की शुभ युति मीन राशि में गोचर कर रही है, जिसने वर्तमान में चंद्र भी विराजमान है जो कि बहुत ही शुभ योग है, दोनों ग्रह की युति पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ चरण में बन रही है जो कि शुभता मे और इजाफा करेगी, भारत की कुंडली का विशलेषण किया जाए तो यह युति नवम भाव को शोभित कर रही है, इस दौर में सत्ता वर्ग अनुशाशन से संबधित नवीन कार्य भी कर सकती, देश में कानून व्यवस्था से संबधित कार्य भी हो सकते हैं, कुल मिलाकर सकारत्मक परिवर्तन की गुंजाईश है, प्रेम प्रसंग और शादी ब्याह हेतु भी यह योग अच्छा है, जो रिश्ते की तलाश में हैं उनके लिए शादी करने का यह सुनहरा अवसर हो सकता है, शेयर, सोने और अन्य धातु मे भी निवेश का सही वक़्त है, यह युति लगभग एक महीने तक बनी रहेगी जो जबकि सिर्फ ब्रहस्पति की बात की जाए तो एक साल तक मीन राशि में गोचर होगा!
PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH






