आज 2021 का दूसरा चंद्र ग्रहण जो खग्रास चंद्र ग्रहण है, हर ग्रहण की तरह यह ग्रहण भी नकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है, लेकिन इस से कोई डरने वाली बात नहीं है यह प्रकृति का ग्रहीय नियम है,सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण आते रहते हैं और अपना प्रभाव भी छोड़ते रहते हैं, इस बार चंद्र ग्रहण भारतीय कुंडली की दृष्टि से एकादश भाव में बन रहा है, वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र मे चंद्र की स्थिति रहेगी, राहु के संयोजन से यह चंद्र ग्रहण बन रहा है, यह ग्रहण आने वाले हफ्तों में मे कई प्राकृतिक आपदाओं को निमंत्रण दे सकती है खासकर भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदा, मौसम में अचानक बदलाव आ सकता है खासकर कई प्रदेश ठंड बढ़ सकती है, ठण्ड के साथ बरसात भी हो सकती है, सरकार को परेशानी हो सकती कई चुनौतियां सामने आ सकती है, वर्तमान मंहगाई दर बढ़ सकती है, कानून, न्यायलय से संबधित कई मसलों पर सरकार कुछ सख्त कदम ले सकती है, शेयर बाजार से कुछ हफ्ते दूरी बनाकर रखे उतार चढाव देखने को मिलेगा, चांदी और सोने के दाम में इजाफा हो सकता है, हृदय रोगियों और त्वचा रोगियों को चंद्र ग्रहण के कुछ हफ्ते बाद भी सावधानी रखना है!
PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH
MO – 9039447459




