भारत की कुंडली के द्वादश भाव बुद्ध गोचर के बाद तीन ग्रहो का संयोग बन चुका है जो मृगशिरा नक्षत्र में बन रहा है, इस गोचर मे बुद्ध अपने स्वग्रह मे इसके अलावा मंगल व शुक्र भी विराजमान है, यह गोचर #Vaccination की समस्या जो पूरे देश में चल रही उस से छुटकारा मिलना अभी मुश्किल दिख रहा है, अगले कुछ महीने यह समस्या बनी रह सकती है, भारत के पड़ोसी देशों से कुछ ना कुछ बुरी खबर सुन ने को मिल सकती है, यह गोचर लोगों के खर्च मे वृद्धि करेगा साथ ही साथ धातुओं जैसे सोना चांदी के दर में वृद्धि करने वाला होगा,साथ ही अन्य समान के दामों में तेजी से वृद्धि होगी,मंहगाई दर बढ़ेगी, #Corona से अभी भी सावधान रहने की जरूरत है साथ ही साथ उसे से जुडे अन्य बीमारी जैसे #blackfungus इत्यादि से भी सावधानी की आवश्यकता है, यह गोचर अगले पंद्रह दिन तक प्रभावी रहेगा!!
PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH




