मिथुन चक्रवर्ती ला सकते हैं बंगाल की राजनीति में अहम मोड़
फिल्म उद्योग में 80 के दशक में एक ऐसा वक़्त था जब पर्दे पर केवल मिथुन और अमिताभ की फ़िल्में ही चलती थी, दो दशक से भी ज्यादा समय तक मिथुन ने फिल्म उद्योग पर राज किया हाल फ़िलहाल मे मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी जॉइन कर लिया और फिर से एक बार राजनीतिक गलियारों से लेकर फिल्म उद्योग तक उनकी चर्चा होने लगी, आइए जानते हैं कि ज्योतिषीय दृष्टिकोण से मिथुन बंगाल राजनीति के लिए कितने उपयोगी हो सकते हैं, वर्तमान में अभिनेता मिथुन की केतु की महादशा की शुरूआत होने वाली है वो भी अप्रैल 2021 से और बुद्ध की महादशा का समापन होने वाला है जैसा कि महादशा शुरू होने के कुछ महीने पहले ही अपना असर दिखाने शुरू कर देते हैं, मिथुन के साथ भी ऐसा हुआ ठीक एक महीने पहले 7 मार्च को उन्होंने बीजेपी जॉइन कर लिया, वर्तमान अंतर्दशा शनि की चल रही है है जो उनकी कुंडली के कर्म भाव पर बैठी हुई है, 9 वे महीने के बाद अंतर्दशा मे भी परिवर्तन आएगा, और केतु की अंतर्दशा चलने लगेगी, इस तरह से केतु की महादशा और अंतर्दशा दोनों साथ चलेगी, राहु और केतु मिथुन के लिए बहुत शुभ है केतु की सीधी द्रष्टि जहा मिथुन के करियर पर पल प़ड रही है वही जिस से ये अनुमान लगाया जा सकता फिल्म हो या राजनीति मिथुन का करियर का बोलबाला रहेगा, साथ ही साथ केतु गुप्त शक्तियों का भी मालिक है तो इसके आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर केतु की करियर पर दृष्टि मिथुन को राजनीति में कोई बड़ा पद दिला सकती है, साथ ही दशम राहु मिथुन को राजनीति में दक्ष बनाता है जिसके कारण वो 20 वर्ष की आयु से ही किसी ना किसी प्रकार से राजनीति से जुडे रहे और TMC से राज्यसभा के सांसद भी रहे, तो इस महान अभिनेता को उनके नयी पारी के लिए हम अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं!
PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH

