अंकीय आंकड़ा दे रहा है बंगाल में बड़े बदलाव के संकेत
#WestBengal मे चुनाव प्रचार जोरों पर हर पार्टी अपना सौ प्रतिशत देने को तैयार है, चुनाव के नतीजे 2 मई 2021 को आयेंगे, 2 मई के अंकीय ज्योतिष आंकड़े नतीजों मे बड़ा बदलाव के संकेत दे रहे, जहा मूलांक 2 वर्तमान सरकार मे परिवर्तन के संकेत दे रहा है तो वही, मूलांक और भाग्यअंक का संयोग राज योग का संकेत दे रही है, अर्थात वर्तमान सरकार के अलावा जो भी कोई दूसरी सरकार आती है तो एक बड़ी बहुमत से आएगी और किसी के साथ कोई गठबंधन की जरूरत ना पड़े, अंक ज्योतिष में निर्णय की तारीख के दिन 5 का संयोग सकरात्मक बदलाव के संकेत दे रहा है तो गुरु से संबधित अंक का भाग्य अंक में शामिल होना धर्म, संस्कार, संस्कृति की बात करने वाली पार्टी का सम्भवतः आना तय होगा, इस तरह के अंक ज्योतिष के संकेत से ये मान सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल सकता है, साथ ही साथ पूर्ण बहुमत भी मिलता दिखाई दे रहा है!!!!
PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH
Choose a Best Astrologer in Raipur
Mo-9039447459


