मंगल और सूर्य से प्रभावित होगा 2025

अँग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत हो गई है, 2025 का ये साल मंगल और सूर्य से प्रभावित होगा अँग्रेजी नव वर्ष के हिसाब से देखे तो मंगल ग्रह प्रभाव होगा लेकिन पूरी दुनिया के हिसाब से देखे तो एक कैलेंडर कभी मान्य नहीं होता है, मार्च 2025 से विक्रम संवत 2082 अर्थात सनातन नव वर्ष शुरू होगा जहा बड़े पैमाने पर ग्रहीय परिवर्तन होने जा रहे हैं और भारत का नया वित्तीय वर्ष भी यही से शुरू होता है.. अर्थात ज्योतिषीय दृष्टिकोण विक्रम संवत का प्रभाव अँग्रेजी नव वर्ष से ज्यादा ही होता है इस हिसाब से 2025 का राजा और मंत्री का पद इस बार सूर्य देव को मिला है अर्थात इस साल दो आक्रमक ग्रह सूर्य और मंगल इस साल पूरे देश को प्रभावित करते हुए दिखेंगे जहा मंगल को सेनापति और सूर्य की ग्रहो का राजा कहा गया है!

PREDICTION POINT

ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र

Contact – 9039447459

गुरु – शुक्र युति देगी शुभता

27 अप्रेल से गुरु – शुक्र की शुभ युति मीन राशि में गोचर कर रही है, जिसने वर्तमान में चंद्र भी विराजमान है जो कि बहुत ही शुभ योग है, दोनों ग्रह की युति पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ चरण में बन रही है जो कि शुभता मे और इजाफा करेगी, भारत की कुंडली का विशलेषण किया जाए तो यह युति नवम भाव को शोभित कर रही है, इस दौर में सत्ता वर्ग अनुशाशन से संबधित नवीन कार्य भी कर सकती, देश में कानून व्यवस्था से संबधित कार्य भी हो सकते हैं, कुल मिलाकर सकारत्मक परिवर्तन की गुंजाईश है, प्रेम प्रसंग और शादी ब्याह हेतु भी यह योग अच्छा है, जो रिश्ते की तलाश में हैं उनके लिए शादी करने का यह सुनहरा अवसर हो सकता है, शेयर, सोने और अन्य धातु मे भी निवेश का सही वक़्त है, यह युति लगभग एक महीने तक बनी रहेगी जो जबकि सिर्फ ब्रहस्पति की बात की जाए तो एक साल तक मीन राशि में गोचर होगा!

PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH

मार्गी शनि का प्रभाव.

न्याय का देवता, कर्म का देवता, लौह उत्पाद का स्वामी, अपनी स्वराशि यानी मकर राशि में ग्यारह अक्तूबर को मार्गी हो रहा है अर्थात सीधा हो रहा है, धनु, मकर और कुम्भ जैसे राशियों को आर्थिक और सामाजिक लाभ मिलने का पूरा योग बन रहा है, इस से पहले शनि देव अपने राशि मे वक्री थे कई लोग शनि के वक्री होने को को बहुत खराब या गलत मानते हैं जबकि ऐसा नहीं है कर्म का स्वामी शनिदेव जब भी वकृ होता है इसका मतलब आपके भाग दौड़ का वक़्त आ गया, आपको अपने काम के लिए भागना पड़ेगा, कूदना पड़ेगा, काम को कराने के लिए तेजी दिखानी पड़ेगी हो सके कोई नया काम भी आपको शुरू करवा दे आपको, पर जैसे मार्गी होते ही आपको आराम मिलता है क्युकी आपने सारा भागा दौड़ी का काम उस वक़्त कर लिया जब शनि वकृ था, तो शनि की उल्टी चाल आपसे मेहनत तो करवाता है पर वो मेहनत आगे आपको आराम भी देता है, कोर्ट कचहरी के अटके काम इस वक़्त अच्छे से हो जाएंगे, पेट्रोल, डीज़ल, और दाल,दलहन, तेल के कीमतों में भी थोड़ी गिरावट की उम्मीद है, लौह उत्पाद के शेयर गिरावट मे खरीद सकते हैं भविष्य में अच्छे परिणाम देंगे, भारतीय दृष्टिकोण से पड़ोसी देशों से लंबे समय से चले आ रहे कई विवाद इस वक़्त सुलझ सकते हैं!

PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH
MO- 9039447459

मंगल – शुक्र गोचर प्रभाव

6 सितम्बर को मंगल का कन्या राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र मे प्रवेश, और शुक्र का अपने स्व राशि तुला राशि और चित्रा नक्षत्र मे प्रवेश

यह गोचर कई मामलों में बहुत बेहतर साबित होगा, भारत के कुंडली को देखे तो शुक्र का परिवर्तन केंद्र में हो रहा है, जहाँ वह स्व राशि में स्थित होकर मालव्य योग बना रहा है, जो देश के लिए अछ्छा साबित जहा सूखे पड़ने के आसार थे वहाँ बारिश हो सकती है फसल अच्छे हो सकते हैं, कृषि और उर्वरक से संबधित शेयर उछाल ले सकते हैं, प्रेमी जोड़ों को प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी!

मंगल का गोचर कन्या राशि मे हुआ है जहा यह उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र मे है, यह गोचर पराक्रम में वृद्धि करेगा राहु की सीधी दृष्टि मंगल पर पड़ने की वजह से देश में कोई दुर्घटना देखने को मिल सकती है, आई टी शेयर मे गिरावट पर खरीददारी कर सकते हैं, नौकरी पेशा लोगों के आय में वृद्धि होगी!

PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH

onlin consultation facility available

शुक्र गोचर का प्रभाव जुलाई 2021

17th जुलाई को शुक्र देव कर्क राशि छोड़ कर सिंह राशि, मघा नक्षत्र मे प्रवेश किया, जिस पर सीधी द्रष्टि बृहस्पति देव की पड रही है, केतु स्वामी वाले नक्षत्र मे शुक्र देव का प्रवेश, काम भाव और प्रेम प्रसंग की तरफ रुचि बढ़ाने वाली होगी, साथ ही साथ जो जातक कला के क्षेत्रः से जुडे है वो कुछ विशेष करने की सोचेंगे!!

जिन जातकों के विवाह मे देरी हो रही है उन जातकों के लिए बात आगे बढ़ाने का अच्छा समय है, मंहगाई दर मे इजाफा जारी रहेगा, धातु के दर में भी इजाफा होगा, चर्म रोग व त्वचा रोग से पीड़ित जातक इस समय थोड़ा सावधान रहें!

PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH