मंगल और सूर्य से प्रभावित होगा 2025

अँग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत हो गई है, 2025 का ये साल मंगल और सूर्य से प्रभावित होगा अँग्रेजी नव वर्ष के हिसाब से देखे तो मंगल ग्रह प्रभाव होगा लेकिन पूरी दुनिया के हिसाब से देखे तो एक कैलेंडर कभी मान्य नहीं होता है, मार्च 2025 से विक्रम संवत 2082 अर्थात सनातन नव वर्ष शुरू होगा जहा बड़े पैमाने पर ग्रहीय परिवर्तन होने जा रहे हैं और भारत का नया वित्तीय वर्ष भी यही से शुरू होता है.. अर्थात ज्योतिषीय दृष्टिकोण विक्रम संवत का प्रभाव अँग्रेजी नव वर्ष से ज्यादा ही होता है इस हिसाब से 2025 का राजा और मंत्री का पद इस बार सूर्य देव को मिला है अर्थात इस साल दो आक्रमक ग्रह सूर्य और मंगल इस साल पूरे देश को प्रभावित करते हुए दिखेंगे जहा मंगल को सेनापति और सूर्य की ग्रहो का राजा कहा गया है!

PREDICTION POINT

ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र

Contact – 9039447459

पितृ पक्ष मे कौन से कार्य है वर्जित…

18 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो चुका है यह पक्ष पितृ तर्पण और श्राद्ध का माना जाता है यह पंद्रह दिन का पखवाड़ा बहुत ही शुभ होता है क्युकी शास्त्रों के अनुसार पितृ स्वर्ग लोक से उतर कर इस समय धरती लोक पर आते हैं और ज्योतिषीय दृष्टि से भी देखे तो पितृ ही कलयुग के भगवान माने जाते हैं, ऐसे मे ईन पंद्रह दिनों में कुछ विशेष नियम है जिनका पालन करना बहुत जरूरी है अन्यथा पितृ रुष्ट होते हैं, पितृ पखवाड़ा मे ब्रम्हचर्य का पालन करे, मांस मदिरा से कोषों दूर रहे, तामसिक भोजन ना करे, स्वस्थ्य से संबधित चीजों का काम करे अपने आपको बीमार ना करे खासकर जब आप घर के बड़े हो, क्रोध ना करे इस दिनों मे शांत रहे, पशुओं से प्रेम करे किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाये, किसी से द्वेष बैर ना निकाले, लड़ाई झगड़ा ना करे, कोई ऐसा काम ना करे जो सैद्धांतिक रूप से गलत हो, दान जरूर करे खासकर श्राद्ध के दिन और अमावस्या के दिन!!

PREDICTION POINT

Correct Your Astro Wealth

Book Your Appointment – 9039447459