सूर्य गोचर करेगा राजनीतिक हलचल…

सूर्य का गोचर तुला राशि व चित्रा नक्षत्र 16 अक्तुबर को हो चुका है, तुला राशि का स्वामी शुक्र केतु के साथ युति बना कर वृश्चिक राशि में बैठा है, सूर्य तुला राशि में नीच का होकर विराजमान है पर जिस से वह अगले एक महीने अपना बहुत अच्छा फल नहीं देगा हालांकि नक्षत्रीय ऊर्जा सकरात्मक है जिस से बहुत बुरा फल भी सूर्य नहीं देगा, सूर्य का यह गोचर देश के कई राज्य में राजनीतिक समीकरण बिगाड़ने का काम करेगा कुल मिलाकर राजनीतिक उथल पुथल अगले एक महीने बहुत तेज होगी, कुछ राज्यों में वर्तमान सरकार भी अस्थिर हो जाएगी, परंतु यह गोचर कला से जुड़े लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है, जो भी व्यक्ति कला, फिल्म व टीवी जगत से जुड़ा है उसके लिए यह समय अच्छा होगा, प्रेम संबधी मामले में सावधानी से काम लेने का वक़्त है ये, रिश्तों को सहेज कर चले, सोने – चांदी के भाव मे थोड़ी वृद्धि देखने को मिलेगी!

PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH
MO – 9039447459

Leave a comment