मंगल – शुक्र गोचर प्रभाव

6 सितम्बर को मंगल का कन्या राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र मे प्रवेश, और शुक्र का अपने स्व राशि तुला राशि और चित्रा नक्षत्र मे प्रवेश

यह गोचर कई मामलों में बहुत बेहतर साबित होगा, भारत के कुंडली को देखे तो शुक्र का परिवर्तन केंद्र में हो रहा है, जहाँ वह स्व राशि में स्थित होकर मालव्य योग बना रहा है, जो देश के लिए अछ्छा साबित जहा सूखे पड़ने के आसार थे वहाँ बारिश हो सकती है फसल अच्छे हो सकते हैं, कृषि और उर्वरक से संबधित शेयर उछाल ले सकते हैं, प्रेमी जोड़ों को प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी!

मंगल का गोचर कन्या राशि मे हुआ है जहा यह उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र मे है, यह गोचर पराक्रम में वृद्धि करेगा राहु की सीधी दृष्टि मंगल पर पड़ने की वजह से देश में कोई दुर्घटना देखने को मिल सकती है, आई टी शेयर मे गिरावट पर खरीददारी कर सकते हैं, नौकरी पेशा लोगों के आय में वृद्धि होगी!

PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH

onlin consultation facility available

Leave a comment