साल(2021) के पहले सूर्य ग्रहण का प्रभाव

साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को पड़ेगा ग्रहण काल 1.42 मिनट में दोपहर को शुरू होकर शाम को 6.30 तक होगा, यह ग्रहण भारत में कम प्रभावी होगा जबकि विदेशों में ज्यादा प्रभावी होगा, भारत में सूतक काल भी लागू नहीं होगा!

चूंकि ग्रहण अपने साथ कोई ना कोई नकारात्मक ऊर्जा साथ लाता ही है, परंतु इस ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव कम होगा, ग्रहण के दिन ही वट सावित्री और शनि जयंती का 148 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है जो ग्रहण के दुष्प्रभाव को कम कर देता है, साढ़े साती के जातक इस दिन शनि देव की पूजा करे और तिल और तेल अर्पित करे ये उनके लिए विशेष प्रभाव देगा!

ग्रहण भारत के एकादश भाव में बन रहा है जो कि जो कि मृगशिरा नक्षत्र के प्रथम चरण और वृषभ राशि में बन रहा है, यह ग्रहण भारत के वित्तीय गतिविधियों को थोड़े दिन ही सही लेकिन प्रभावित जरूर करेगा, शेयर बाजार में इस वक़्त जोखिम ना ले, साथ ही केंद्र सरकार टेक्स् और अर्थव्यवस्था से संबंधित कोई बड़ा निर्णय भी ले सकती है जो आमजन को लाभ पहुचा सकती है, सूर्य, बुद्ध, चंद्र और राहु का यह संयोग मानसिक तकलीफ देगा, साथ ही साथ मंहगाई दर में और इजाफा करेगा, कुम्भ, धनु और मकर राशि के जातकों को ग्रहण काल में सूर्य और शनि मंत्र का जप करना लाभकारी, वृषभ, वृश्चिक, सिंह, मिथुन राशि के जातकों को अगले पूरे हफ्ते विशेष सावधानी की जरूरत!

हृदय रोगियों और सिर से संबंधित शिकायत रखने वाले जातकों को अगले पूरे हफ्ते अपने स्वास्थ्य विशेष ध्यान रखने की जरूरत है!

PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र
CORRECT YOUR ASTRO WEALTH

Leave a comment