59 साल बाद छह ग्रहीय संयोग

11 फ़रवरी को मकर राशि में छ ग्रहो का अद्भुत संयोग देखने को मिलेगा जहा मंगल को छोड़कर बाकी के छह ग्रह सूर्य, शनि, गुरू, चंद्र, शुक्र, बुद्ध एक ही राशि में अमावस्या तिथि को देखने को मिलेगी, जहा सूर्य और चंद्र धनिष्ठा नक्षत्र मे विराजमान रहेंगे वहीं, बुद्ध, गुरू, शुक्र, शनि श्रावण नक्षत्र मे विराजमान रहेंगे, शुक्र, गुरू, बुद्ध, चंद्र अस्त अवस्था मे रहेंगे!

  हाँलाकि यह योग सिर्फ एक दिवस के लिए ही बनेगा जिसका दुष्परिणाम या दुष्प्रभाव किसी राशि के लिए बहुत ज्यादा नहीं होगा क्युकी सारे ग्रह पर अच्छे नक्षत्र की शक्ति विराजमान है, बहुत राशियों के लिए यह धन का द्वार खोलने वाला भी रहेगा!!

परंतु अंतरराष्ट्रीय द्रष्टि से सप्तम भाव में बन रहा यह योग थोड़ा हानिकारक होगा जिसमें आनेवाल कुछ समय मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का वाद विवाद हो सकता है, देश के अंदरुनी लोग देश के खिलाफ षडयंत्र कर सकते हैं, जलीय आपदा और पृथ्वी तत्व राशि के संयोग के कारण कहीं कहीं अगले पंद्रह दिन के भीतर भूकंप के झटके देखने को मिलेंगे!!

सोने – चांदी, तांबा जैसे धातुओं के दाम अचानक से बढ़ सकते हैं जो तेजी लगभग एक सप्ताह तक रहेगी शेयर बाजार में हलचल हो सकती है!!

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह योग अच्छा नहीं है, जिन जातकों को हृदय और अस्थि से संबंधित रोग है, या जिनको सर्जरी की सलाह दी गई है उन जातकों को ध्यान रखने की जरूरत है!!

PREDICTION POINT
ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र

Leave a comment